अभिनव न्यूज।
बीकानेर: बीकानेर केन्द्रीय कारागृह को शिफ्ट व पुरानी जेल भवन को जमींदोज करने के एक दशक बाद भी वहां की जमीन का कोई विशेष उपयोग नहीं हो पा रहा है। जेल की जमीं पर बनाए गए फव्वारे टूट गए, फुटपाथ टूट गया। आलम ये है कि जमीं पर झाड़-झखाड़ उग गए है तथा जमीं का उपयोग आसपास के लोग कर रहे है। किंतु अब करोड़ों रुपए की जमीन को नए सिरे से न्यास ने इस जमीन को बेचने के लिए इन्वेस्टर्स को बुलाने का निर्णय किया है। अब 16 अक्टूबर को इन्वेस्टर्स को मीटिंग के लिए बुलाया गया है। बता दें कि पिछले 11 वर्षों से यह जमीन न्यास के पास है। इस जमीन पर अब मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, हॉल रेस्टोरेंट, शो रूम इत्यादि के लिए ग्राहकों की तलाश हो रही है।