अभिनव न्यूज।
चूरू: चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के वार्ड नंबर 23 में ट्यूशन गए 7 साल के बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे बच्चे की आंख के पास गहरा जख्म हो गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ट्यूशन टीचर सहित अन्य स्टाफ ने बच्चे को छुड़ाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन बच्चे को सरदारशहर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद डीबी अस्पताल रेफर कर दिया।
अस्पताल में सरदारशहर के वार्ड 23 निवासी विजय सिंह रायका ने बताया कि उसका 7 साल का बेटा मारूति सिंह रायका दूसरी क्लास में पढ़ता है। सोमवार शाम को वह ट्यूशन गया था। जिसको उसकी मां ट्यूशन छोड़कर वापस घर आ गई। ट्यूशन सेंटर के पास ही कुत्ते ने मारूति सिंह रायका पर हमला कर दिया। अस्पताल में बच्चे का इलाज किया गया है। वहीं आंख की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को उसका ऑपरेशन किया जाएगा।