Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

प्रशासन शहरों के संग अभियान का दूसरा चरण 15 जुलाई से जिला कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

बीकानेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय चरण के तहत 15 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले शिविरों की तैयारी के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा, उपनिदेशक स्थानीय निकाय नरेन्द्र पाल सिंह, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिड़दा, उपायुक्त सुमन शर्मा, नगर विकास न्यास के भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक अग्रवाल, देशनोक ईओ बृजेश कुमार सोनी, श्रीडूंगरगढ़ ईओ भवानी शंकर तथा नोखा ईओ अविनाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान जिला कलक्टर ने अभियान के आगामी चरण के तहत होने वाले शिविरों से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन दिन इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके मद्देनजर प्रत्येक नगरीय निकाय द्वारा सर्वे टीमों का गठन करते हुए घर-घर सर्वे करवाया जाए। सर्वे गुणवत्तापूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए तथा सर्वे में पट्टाविहीन घरों की जानकारी संकलित की जाए। अभियान में बनने योग्य पट्टों के आवेदन शिविरों से पूर्व तैयार करवा लिए जाएं।

जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित करते हुए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रत्येक शिविर से कम से कम तीन दिन पूर्व उस वार्ड का सर्वे पूर्ण हो जाए। उन्होंने प्रत्येक नगरीय निकाय के पार्षदों के साथ 11 जुलाई तक बैठकें करने तथा इन्हें नियमों की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन निकायों में आवश्यक कार्यों से जुड़े कार्मिकों के रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध करवाई जाए। कार्य व्यवस्थार्थ कार्मिकों को नियुक्त किए जाने के साथ उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नगरीय निकाय लक्ष्यों के अनुरूप पट्टा वितरण सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रतिबंधित भूमियां, जिनके पट्टे जारी नहीं किए जा सकते, उनकी जानकारी प्रत्येक शिविर में फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित की जाए। उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नगरीय निकाय वार प्रभारी होंगे तथा जिला कलक्टर स्तर पर इनकी समीक्षा की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक निकाय द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जाना।

Click to listen highlighted text!