Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

श्रद्धालु ने वाहन पार्क नहीं किया तो बदमाश ने ईंट से सिर फोड़ा

अभिनव न्यूज, जैसलमेर। जैसलमेर धार्मिक स्थली रामदेवरा में एक पार्किंग संचालक के द्वारा एक श्रद्धालु पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया। जिसके कारण श्रद्धालु के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। पीड़ित ने बताया कि कस्बे में नाचना रोड़ पर स्थित चिल्लाय माँ प्रसाद भंडार, पार्किंग स्थल पर यह घटना हुई है।

श्रद्धालु शिवदयालसिंह शेखावत निवासी बीकानेर अपने परिवार के साथ बाबा की समाधी के दर्शन के लिए रामदेवरा आया था। इसी दौरान नाचना रोड़ पर स्थित चिल्लाय माँ प्रसाद भंडार, पार्किंग स्थल पर कुछ लड़कों ने अचानक से वाहन के आगे आकर वाहन को रुकवा दिया।

जिसके बाद श्रद्धालु के द्वारा कई बार मिन्नत करने पर भी वाहन को आगे नही जाने दिया। इसके बाद पार्किंग संचालक के लड़कों के द्वारा श्रद्धालु शिवदयाल के साथ धक्का मुक्की की गई और श्रद्धालु के द्वारा विरोध करने पर पार्किंग संचालक के लड़कों के द्वारा वहा सड़क किनारे पर पड़ी ईंट से श्रद्धालु पर हमला किया गया। इस दौरान श्रद्धालु ने सिर में चोट लगने की वजह से हाथ बीच में ले आया।

जिस पर रामदेवरा पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज किया गया। श्रद्धालु शिवदयालसिंह ने रामदेवरा थाने मे रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस हेड कांस्टेबल सुखराम विश्नोई ने श्रद्धालु और उसके परिवार को हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं घटना के बाद पार्किंग संचालक दुकान छोड़कर फरार हो गया।

Click to listen highlighted text!