अभिनव न्यूज
झुंझनूं: झुंझनूं में चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए पंचायत स्तर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिन परिवारों का रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ है। उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ दिलवाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाए। CMHO डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि खण्ड खेतड़ी, बुहाना, सूरजगढ़ और चिड़ावा की ग्राम पंचायतों में 10 फरवरी को शिविर लगेंगे।
शेष झुंझुनूं, नवलगढ़, मलसीसर और उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायतों में 13 फरवरी को शिविर लगेंगे।
सरपंचों को लिखा पत्र
कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने वंचित परिवारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए जिले के सभी सरपंचों को पत्र लिखा है। उनकी ग्राम पंचायत में अब तक चिरंजीवी योजना से नहीं जुड़ने वाले परिवारों को जोड़कर योजना के दायरे में लाकर उन्हें 10 लाख रुपए तक का कैश लेस इलाज दिलवाने के लिए कहा है।
75 अस्पतालों में मिल रहा योजना का लाभ
चिरंजीवी योजना के तहत जिले में फिलहाल सरकारी और प्राइवेट मिलाकर 75 अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है। इन अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का उपचार भी शामिल है।