Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

इन दो बड़ी परीक्षाओं की डेट कर रही हैं क्लैश, अभ्यर्थी परेशान

अभिनव टाइम्स ।

नई दिल्ली. UPSC BPSC Exam News: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हजारों अभ्यर्थियों के सामने बड़ी दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है. दरअसल, देश की दो बड़ी परीक्षाएं एक साथ आयोजित होने से दोनों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी प्रभावित होंगे. कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिनको अचानक से हजार किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ सकती है. बता दें कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा और बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा तीसरे और अंतिम सप्ताह में आयोजित की जानी है. ऐसे में इन दोनों परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के सामने दुविधा उत्पन्न हो गई है.

दोनों परीक्षाओं की डिटेल
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में 20 सितंबर और 22 सितंबर को किया जाना है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने आवेदन किया है. आपको बता दें कि पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा 8 मई को रद्द कर दी गई थी. इस परीक्षा के माध्यम से 802 पदों पर भर्ती की जाएगी. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा.

वहीं यूपीएससी (UPSC) द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर 2022 को किया जाना है. परीक्षा का आयोजन रोजाना दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी. मेन्स क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को फिर UPSC Interview में शामिल होने का मौका मिलेगा.

क्या है छात्रों की मांग
दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मांग है कि बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन थोड़े और दिनों के लिए टाल दिया जाए. जिससे दिल्ली में यूपीएससी की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को बिहार जाकर एग्जाम देने के लिए थोड़ा समय मिल सके.

Click to listen highlighted text!