अभिनव न्यूज
उदयपुर। उदयपुर शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में चाय की दुकान पर रेफ्रिजिरेटर का कंप्रेशर धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि दुकान का काफी सामान उछलकर रोड पर जा गिरा। दुकान में मौजूद दो युवक घायल हो गए।
इनमें एक युवक के घुटने और दूसरे के हाथ पर हल्की चोटें लगी हैं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग और दुकानदार भी सहम गए थे। दुकान में 4 गैस सिलेंडर भी थे ऐसे में गनीमत रही कि इनको कोई नुकसान नहीं हुआ।
हादसा यूनिवर्सिटी रोड पर अमृत तुल्य चाय की दुकान पर बीती रात को हुआ। जब संचालक साइड में खड़ा हुआ था और दो युवक बैठे हुए थे। अचानक कंप्रेशर फटने का धमाका हुआ और दुकान का सामान उछलकर रोड पर जा गिरा। हादसे की सूचना पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
शॉर्ट सर्किट या हाई वोल्टेज रहा कंप्रेशर के फटने का कारण
शॉर्ट सर्किट या हाई वोल्टेज के कारण कंप्रेशर फटने की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार फ्रिज के कंप्रेशर में हाइड्रोजन कार्बन गैस होती है। आग के संपर्क में आने से क्रप्रेशर फट सकता है।
शॉर्ट सर्किट, हाई वोल्टेज आने या क्रप्रेशर के ज्यादा गर्म होने पर भी इसके फटने की संभावना हो सकती है। कभी कभी रेफ्रिजिरेटर के कंप्रेशर के जरिए गैस आगे बढ़ाने पर फ्रिज का पिछला हिस्सा गर्म हो जाता है इससे क्रप्रेशर कॉइल सिकुड़ जाते हैं गैस फंस जाती है इससे भी हादसा हो सकता है।