अभिनव टाइम्स । राजस्थान समेत देशभर में राखी का पर्व सादगी के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन जयपुर में 2 साल बाद होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव के चलते इस बार यूनिवर्सिटी और कॉलेज में छात्र नेता राखी के त्यौहार को कैंपेनिंग में शामिल कर चुके हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी और से जुड़े संगठन कॉलेजों में छात्र नेता आम छात्रों के बीच पहुंच उनसे रक्षा सूत्र बंधवा रहे हैं तो वहीं उनसे वोट और समर्थन भी मांग रहे हैं।
गर्ल्स कॉलेज और हॉस्टल पहुंच राखी बंधवा रहे छात्र नेता, चॉकलेट देकर मांग रहे वोट
जयपुर के महारानी कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्र नेता छात्राओं के बीच पहुंचे उनसे राखी बंधवा रहे हैं। छात्र नेताओं का कहना है कि हम सिर्फ वोट लेने के लिए नहीं। बल्कि हमारी बहनों की सुरक्षा करने और उन्हें सुरक्षा का विश्वास दिलाने के लिए यहां आए हैं। ताकि उन्हें अपने घर परिवार से दूर यहां अकेला महसूस ना हो।
महारानी कॉलेज की छात्रा प्रिया शर्मा ने बताया कि सिर्फ 1 दिन नहीं। बल्कि 365 दिन हमें रक्षा की जरूरत होती है। पिछले कुछ वक्त से महारानी कॉलेज में छेड़छाड़ जैसी घटनाएं बढ़ रही है। ऐसे में छात्र नेताओं को सिर्फ चुनाव और राखी पर ही नहीं। बल्कि सालभर अपनी बहनों का ध्यान रखना चाहिए।
वहीं महारानी कॉलेज की छात्र नेता कोमल ने बताया कि मैंने सिर्फ लड़कों को ही नहीं बल्कि लड़कियों को भी राखी बांधी है। क्योंकि लड़कों के साथ लड़कियां भी मेरी सुरक्षा करती है। इसके साथ ही उनसे छात्र संघ चुनाव में वोट देने की अपील भी की है।
मांगने के लिए छात्र नेता राजस्थान यूनिवर्सिटी समेत उन से जुड़े संगठक कॉलेज और हॉस्टल में भी पहुंच रहे हैं। जहां राखी बंधवाने के साथ ही छात्र नेता उन्हें चॉकलेट और गिफ्ट भी देते हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों से सीधे संपर्क कर उन्हें कन्वेंस किया जा सके।