अभिनव न्यूज, बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को कैमल फार्म तिराहे के पास एक तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गणेश (24) पुत्र मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवराज (25) पुत्र शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नापासर निवासी दीपक कुमार ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।