Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

मन को मोह लेने वाले दीपक, रंगोली, पगलिये और बंदनवार,माई माई क्रिएशंंस, बीकानेर के आकर्षक उत्पाद

अभिनव न्यूज।
बीकानेर: अगर आप इस दीवाली पर अपने घर को एक अलग लुक देना चाहते हैं, अगर आप स्टीकर वाले रंगोली, पगलिये, स्वास्तिक पसंद नहीं करते, अगर आप चाइनीज चीजों का विरोध करते हुए हाथ से बनी हुई बेहद मनमोहक चीजों से अपनी दीवाली को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो ये खबर खास आपके लिए है ।

जी हां, बीकानेर का माई माई क्रिएशंस संस्थान हर बार की तरह इस बार भी दीपावली आइटम्स की शानदार और मनमोहक रेंज लेकर आया है । माई माई क्रिएशंस की मीनाक्षी स्वर्णकार ने बताया कि हमारे जैसे कलात्मक दीपक इतने किफायती दामों में आपको पूरे बीकानेर में कहीं नहीं मिलेंगे ।

वे बताती हैं कि स्टीकर रंगोली आधी फटने के बाद हमारे घर के फर्श को भद्दा बना देती है वहीं हमारी रंगोली आप हर वर्ष इस्तेमाल कर सकते हैं।
माई माई क्रिएशंस के तुलसी थान दीपक, तोरण बंदनवार और विंग चैम की खूबसूरती अनुपम है, ये सभी आइटम्स हाथ से बनाए जाते हैं और इनके दाम भी बहुत वाजिब हैं। मीनाक्षी स्वर्णकार बताती हैं कि उनका प्रॉडक्ट ‘समृद्धिदायक कछुआ’ तो बेहद लोकप्रिय है, हर दीपावली पर इस आकर्षक कछुए की मांग कई गुना बढ़ जाती है। इस कछुए को अपने कार्यस्थल, तिजोरी अथवा पूजाघर में रखने पर सुख समृद्धि आती है, क्योंकि इसका निर्माण माता लक्ष्मी के मंत्रोच्चार के साथ एक विशेष पद्धति से किया जाता है । स्वास्तिक और शुभ लाभ के साथ ही माई माई क्रिएशंस में देवी- देवताओं के मुकुट, आभूषण, लड्डूगोपाल जी के वस्त्र एवं ज्वैलरी की विशाल रेंज उपलब्ध है । फैंसी ज्वैलरी डिजाइनर मीनाक्षी पिछले आठ सालों से महिलाओं के इयरिंग्स, हार, चूड़ियां,जूड़ापिन, राखी और बहुत सारे आइटम्स डिजाइन कर रही हैं। बीकानेर में ठठेरा बाजार स्थित शिव निवास में महिलाओं के लिए ये आइटम्स खरीदने की सुविधा उपलब्ध है । इसके अलावा सामान खरीदने के लिए ‘माई माई क्रिएशंस’ के फेसबुक पेज पर भी सम्पर्क किया जा सकता है ।

Click to listen highlighted text!