Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, September 22

तेयुप अहमदाबाद – दीपावली पूजन कार्यशाला एवं सामूहिक चौपड़ा पूजन

अभिनव न्यूज बीकानेर।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद अहमदाबाद द्वारा मुनि श्री कुलदीप कुमार जी एव मुनि श्री मुकुल कुमारजी के सानिध्य में दिनाँक 23 अक्टूबर 2022 रविवार रात्रि 8:00 बजे से दीपावली पूजन कार्यशाला एवं सामूहिक चौपड़ा पूजन तेरापंथ भवन शाहीबाग में आयोजन किया गया।मुनि श्री मुकुल कुमार जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।

श्री अरिहंत बाफ़ना ,श्री हसमुख मांडोत,श्री राकेश बैद,श्री कुणाल चोरडिया,श्री हितेश बागरेचा,श्री अभिषेक धूपिया भगवान पार्श्वनाथ की स्तुति के साथ सुमधुर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। तेयुप अध्यक्ष श्री अरविंद संकलेचा ने स्वागत वक्तव्य के साथ कार्यक्रम के प्रायोजक परिवार, कार्यशाला के संयोजक गण, जैन संस्कार विधि के वर्ष पर्यंत संयोजक गण, एवं सभी संस्कारको के प्रति आत्मीय आभार प्रकट किया। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में बताया कि अभातेयुप की सभी शाखा परिषदें जैन संस्कार विधि को

जन जन की विधि बनाने में प्रयासरत है और तदनन्तर परिषद द्वारा कार्यशाला के प्रायोजक परिवार का मोमेंटो से सम्मानित किया गया।मुनि श्री मुकुल कुमारजी ने मंगल पाथेय प्रदान करते हुए जैन संस्कार विधि को जन जन की विधि बताया।साथ ही दीपावली के पांच दिवसीय त्यौहार का महत्व समजाया। मंगलभावना पत्रक में अंकित महान विभूतियों के सद्गुणों को अपने अंदर उजागर करने की प्रेरणा प्रदान की।साथ ही अपने जीवनकाल में दीपावली पूजन एवं सामूहिक चौपड़ा पूजन का आध्यात्मिक नजारा प्रथम बार देखते हुए अहमदाबाद युवक परिषद की मुक्तकंठ से सराहना की।

संस्कारक श्री अरुण बैद,श्री विक्रम दूग्गड, श्री आनंद बोथरा,श्री प्रकाश धींग,श्री दिनेश बागरेचा ,श्री जागृत दुग्गड ने जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन व चौपड़ा पूजन की विधि को मंगलभावना पत्रक स्थापित कर विभिन्न मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ संपादित किया।मंगलभावना पत्रक में अंकित बीज मंत्रो का बड़ी सूक्ष्मता से विवेचना करते हुए लौकिक और आध्यामिक क्रियाओं का महत्व समजाया।

अभातेयुप सदस्य श्री दिनेश बूरड ने माँ लक्ष्मी जी के के स्वरूप है उस पर विशेष विचार रखे ,अभातेयुप के प्रबुद्ध विचारक श्री मुकेश गुगलिया ने सीमित शब्दो मे अपने असीमित भावों की अभिव्यक्ति देते हुए , सभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक जी वर्तमान सभा मंत्री श्री विकास पितलिया ,काकरिया सभा अध्यक्ष श्री विरेन्द्र मूणोत,अनुव्रत समिति अध्यक्ष श्री सुरेश बागरेचा एव सेवा समाज के प्रधान ट्रस्टी श्री सज्जनराज सिंगवी ने अहमदाबाद परिषद द्वारा सेवा संस्कार और संगठन के त्रिआयामी कार्यो की सराहना की और अध्यक्ष श्री अरविंद संकलेचा एव पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के प्रति मंगलकामना प्रेषित की। तेयुप उपाध्यक्ष श्री प्रदीप बागरेचा ने सभी को जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन करने के लिए आह्वान करते हुए अभातेयुप द्वारा आयोजित बने वर्धमान प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी और कार्यशाला में १६० उपस्थित थे उनमें से ९९ लोगो ने

प्रतियोगिता माँ भाग लिया ।कार्यशाला का सुंदर संयोजन में संयोजक श्री अरिहंत बाफ़ना ,श्री हसमुख मांडोत,श्री राकेश बैद,श्री कुणाल चोरडिया,श्री हितेश बागरेचा,श्री अभिषेक धूपिया के साथ समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यसमिति सदस्यों का विशेष श्रम रहा। कार्यशाला का कुशल संचालन मंत्री श्री दिलीप भंसाली ने किया। कार्यशाला में जुड़े सभी संभागियो को परिषद द्वारा मंगलभावना पत्रक के साथ चौपड़ा की भेंट दी गई।कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के संयोजक श्री अभिषेक धूपिया ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Click to listen highlighted text!