अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के मौसम में गर्मी (Rajasthan Mausam Update) बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग (Meteorological Department Update) के अनुसार प्रदेश में सितंबर माह के शुरुआती कुछ दिनों तक मौसम शुष्क (Rajasthan Latest Weather News) रहने का अनुमान है. वहीं अब बदलते हुए मौसम के साथ प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखी जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather Forcast) में शुक्रवार को पिलानी में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सल्सियस रहा
पश्चिमी राजस्थान में भी मौसम में खासा असर देखा जा रहा है. जहां चूरू जिले का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 18.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. मौसम विभाग (Rajasthan Latest Weather News) के अनुसार प्रदेश में कमजोर मानसून (Rajasthan Latest Weather News) के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है.
कमजोर पड़ा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी की ओर खिसकने से मानसून कमजोर पड़ गया. जिसके कारण तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. और मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं आने वाले दिनों में इससे राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. इसी वजह से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है.
मौसम विभाग का अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में भी बारिश की संभावना कम है. सितंबर के दूसरे हफ्ते तक प्रदेश में बारिश की संभावना बहुत कम बताई गई है. राज्य में कमजोर मानसून परिस्थितियां जारी रहने की संभावना जताई गई है और अधिकांश भागों में औसत से कम (Below Normal) बारिश होने की संभावना है. वहीं औसत अधिकतम व न्यूनतम तापमान औसत से अधिक (Above normal) रहने की संभावना है.