अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के कोटा (Kota News) में पिछले कुछ दिनों में ठंड की वजह से 200 से ज्यादा गायों की मौत हुई है. अब इस घटना पर तेलंगाना से भी आवाज उठने लगी है. तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा का बयान सामने आया है. उन्होंने जिम्मेदार लोगों को दंड दिए जाने की सरकार से मांग की है.
टी राजा ने कहा, “मैं नगर निगम कमिश्नर और बीजेपी सरकार से निवेदन करना चाहूंगा कि ठंड के कारण गाय कैसे मार सकती है, इसकी इंक्वारी होनी चाहिए. जो कोई भी व्यक्ति हो चाहे नगर निगम कारपोरेशन का अधिकारी ही क्यों ना हो. जिनके कारण गौ माता की मृत्यु हुई है उनको दंड मिलना चाहिए.”
गायों की मौत होने पर सरकार भी पाप की भागीदार बनती है: टी राजा
गायों की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए तेलंगाना के विधायक टी राजा ने कहा, “जितनी भी गौशालाएं राजस्थान में हैं जहां पर अगर कोई चीज की कमी हो उनको तत्काल पूरा करना चाहिए. तभी हमारी गौमाताओं को हम बचा सकेंगे. अगर गायों की मौत होती है तो राज्य सरकार भी एक पाप की भागीदार बनती है. इसलिए राजस्थान के मुख्यमंत्री से निवेदन करना चाहूंगा कि इस चीज पर थोड़ा ध्यान दें और आने वाले समय में एक भी गौ माता की मृत्यु न हो.