Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी का हुआ चयन, ये दिग्गज बनने जा रहा है चीफ सेलेक्टर

अभिनव न्यूज।
बीसीसीआई को पिछसे एक महीने से नए टीम इंडिया के नए सेलेक्टर्स की तलाश थी। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की हार के बाद चेतन शर्मा वाली पूरी सेलेक्शन कमेटी को बीसीसीआई ने बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद से लगातार ये सवाल उठाए जा रहे थे कि बीसीसीआई का नया सेलेक्शन चेयरमेन कौन बनेगा। 

इसके लिए बीसीसीआई ने क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) बनाई, जिनके ऊपर नए सेलेक्टर्स चुनने की जिम्मेदारी थी। बता दें कि सीएसी ने चेतन शर्मा को ही दोबारा से सेलेक्शन कमेटी का नया हेड चुना है। अब सिर्फ बीसीसीआई की ओर से इस फैसले पर मुहर लगाना बाकी है। बीसीसीआई द्वारा जय शाह के हवाले से जारी की गई प्रेस रिलीज में उन 5 नामों की जानकारी दी गई जिनका चुनाव सीएसी ने किया।

सीएसी द्वारा चुने गए 5 नाम इस प्रकार हैं:

1)चेतन शर्मा

2) शिव सुंदर दास

3) सुब्रतो बनर्जी

4) सलिल अंकोला

5) श्रीधरन शरथ

पहले भी चेतन शर्मा की थे चीफ सेलेक्टर

बता दें कि चेतन शर्मा पहले भी बीसीसीआई के मुख्य सेलेक्टर थे। हालांकि कुछ ही दिन पहले उनकी पूरी टीम को बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बर्खास्त कर दिया था। अब फिर से ये जिम्मेदारी चेतन शर्मा को ही सौंपी जा रही है। हालांकि इस बार उनकी टीम के अन्य 4 सदस्यों के चेहरे अलग होंगे। बता दें कि पहले हरविंदर सिंह, सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती और अबे कुरुविला सेलेक्शन कमेटी में शामिल थे। लेकिन अब चेतन शर्मा की टीम में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरण शरत को शामिल किया गया है। 

Click to listen highlighted text!