अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के एक सरकारी दफ्तर में समय पर चाय नहीं पहुंची तो अधिकारी ने चाय विक्रेता को नोटिस जारी कर दिया. इसके जवाब में चायवाले ने जो जवाब दिया उसे सुनकर अधिकारी हैरान रह गए. मामला झालावाड़ जिले के मनोहर थाना पंचायत समिति कार्यालय का है. चायवाले को जारी किया गया नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक ने पंचायत समिति कार्यालय में चाय विक्रेता से चाय का ऑर्डर दिया. चायवाले ने समय की कमी का हवाला देते हुए चाय देने में असमर्थता जताई। चाय वाले ने बताया कि वह भैंस का दूध निकालकर चाय लाता है. इसके बाद ब्लॉक समन्वयक जय लंकेश ने चायवाले बिरमचंद को नोटिस जारी किया।
चायवाले को दिए गए नोटिस में क्या लिखा था? सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस में लिखा है कि आपको जय लंकेश ने पंचायत समिति कार्यालय में चाय का ऑर्डर देने के लिए फोन किया था, जिसके बाद आपके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. आपकी तरफ से कहा गया था कि मैं भैंस का दूध निकाल लूंगा और फिर चाय लेकर आऊंगा. आपका यह उत्तर आपकी ओर से घोर लापरवाही दर्शाता है और अत्यंत खेदजनक है। नोटिस में आगे लिखा था कि आज से आप पंचायत समिति कार्यालय में चाय लाने से पहले भैंस का दूध तैयार कर लें और यदि आज के बाद कोई भी कर्मचारी या अधिकारी चाय के लिए बुलाएगा तो तुरंत प्रभाव से चाय उपलब्ध होगी। यदि नहीं तो अपना सामान पैक कर लें। .
शनिवार और रविवार को छुट्टियां रहेंगी. नोटिस पर क्या बोले ब्लॉक समन्वयक? स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक जय लंकेश ने सोशल मीडिया पर जारी नोटिस को पूरी तरह फर्जी बताया है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत समिति कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर ने लंच के बाद मजाक के तौर पर नोटिस टाइप किया और बीरमचंद को दे दिया. अब यह सोशल मीडिया पर वायरल है.