अभिनव न्यूज
बीकानेर। बीकानेर नहर बंदी के दौरान पानी की किल्लत होना आम बात हो जाती है। ऐसे में टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने वालों की चांदी हो जाती है। हालांकि अभी छह सौ से सात सौ रुपए वसूले जा रहे हैं और टैंकर भराव क्षमता छह हजार लीटर पानी की है।
अगर नहरबंदी के दौरान टैंकर चालकों ने अधिक राशि वसूली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां तक की टैंकर भी जब्त किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि हालांकि नहर बंदी के दौरान उपभोक्ताओं को पानी को लेकर किसी प्रकार की परेशानी पैदा नहीं होने देंगे।
जलदाय विभाग भी पानी भंडारण के लिए पूरी तैयारी कर रहा है। अगर टैंकर चालकों ने पानी के नहर बंदी का फायदा उठाते हुए पैसे अधिक वसूलने का काम किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस समय छह हजार लीटर पानी के टैंकर के छह सौ से सात सौ रुपए तक वसूले जा रहे हैं।