Zero Shadow Day : कल भारत में घटेगी बड़ी खगोलीय घटना, परछाई भी छोड़ देगी आपका साथ
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। दक्षिण भारत के बैंग्लूरू में कल जीरो शेडो डे मनाया जाएगा. दक्षिण भारत में कल यानी 18 अगस्त को बेहद ही खास खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. बैंग्लूरू में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच डेढ मिनट के लिए आपकी अपनी परछाई दिखाई नहीं देगी. ऐसी स्थिति साल में दो बार बनती है जब हर चीज की परछाई गायब हो जाती है. ऐसा घटना राजस्थान में नहीं होगी.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सूर्य की किरणें धरती पर लम्बवत होगी
वैज्ञानिकों के अनुसार जब सूर्य धरती के बीचों बीच यानी बिल्कुल ऊपर आ जाने पर आपकी अपनी परछाई दिखाई नहीं देगी. ऐसा नहीं है कि इस दिन परछाई पूरे दिन ही नहीं दिखाई देती है यह सिर्फ डेढ मिनट तक का दृश्य होता है जब सूर्य की किरणे धरती पर लंबवत पडती है. उस दौरान परछाई पैरों के बिल्कुल नीचे आ जाने पर परछाई दिखाई नहीं देती है. 130 लेटीट्यूड पर स्...