राजस्थान में अगले 2 घंटों के अंदर बदलेगा मौसम, इन जगहों पर होगी बारिश, IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश में इस वक्त गर्मी ने सभी को बेहाल कर दिया है। तापमापी का पारा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव ने लोगों को बेहाल कर दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरा अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी तीन घंटों के भीतर दौसा, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर और जोधपुर में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं।
इससे पहले एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण शनिवार को लगातार तीसरे दिन संभाग के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति रही। जोधपुर शहर में पारा 45.8 डिग्री पर पहुंच गया जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। दिनभर शहर तंदूर की तरह तपता रहा। पड़ोसी जिले फलोदी में पारा 46.4 डिग्री रहा। शहर में न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया...