Jodhpur में डॉक्टर्स ने किया कमाल! बिना चीर फाड़ किए 80 साल की वृद्धा के हार्ट का बदल डाला वाल्व
अभिनव न्यूज, जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर अस्पताल के हृदय रोग विभाग (Department of Cardiology) में बुधवार को TAVI (बिना चीरे के हृदय के वाल्व का प्रत्यारोपण) पद्धति से पहली बार एक 80 वर्षीय मरीज के हार्ट का वाल्व (heart valve) बदला है. हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist) डॉ. पवन सारड़ा ने बताया कि मरीज 80 वर्षीया वृद्धा पूरी तरह से स्वस्थ है. उन्हें उपचार के बाद शनिवार देर शाम को छुट्टी दे दी गई.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
एमडीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया की मरीज के हृदय तथा शरीर में रक्त पहुंचाने वाली मुख्य नाड़ी (एओर्टा) के मध्य स्थित एऑर्टिक वाल्व में गंभीर सिकुड़न (वालव्यूलर एऑर्टिक स्टेनोसिस) की तकलीफ थी, जिसके चलते मरीज के हृदय पर बहुत दबाव था और मरीज की सांस फूलने लगती थी. ऐसे में...