3 साल तक सरकार देगी फ्री में इंटरनेट, इस पोर्टल पर देना होगा विकल्प, आज है अंतिम तिथि
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 22/23 तथा 23/24 के पात्र मेधावी विद्यार्थियों को मिलने वाले निशुल्क टेबलेट के साथ 3 साल तक इंटरनेट कनेक्शन भी निशुल्क मिलेगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को शाला दर्पण में शुरू किए गए नए मॉड्यूल में किस कंपनी का नेटवर्क उन्हें चाहिए उसका इंद्राज 1 जुलाई तक कराने के निर्देश दिए है। टेबलेट लेने वाली मेधावी विद्यार्थियों के क्षेत्र में नेट कनेक्टिविटी उपलब्धता के आधार पर उनके विकल्प पोर्टल पर कराने को कहा है। कई क्षेत्रों में बीएसएनएल नेटवर्क अच्छा आता है तो किसी में जिओ, एयरटेल, वोडाफोन आईडिया के नेटवर्क की सेवाएं अच्छी है। इसलिए जिन विद्यार्थियों के क्षेत्र में जिस कंपनी का नेटवर्क अच्छा है उन्हें उसी नेटवर्क का विकल्प देने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है ताकि 3 साल तक उन्हें निर्बाध नेटवर्क म...