राजस्थान में टूट रहे गर्मी के सारे रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में इन दिनों प्रचंड गर्मी का दौर लगातार जारी है। सूरज अपने तेवर दिखा रहा है। गर्मी से आमजन बेहाल है। गर्मी के रूौद्र रूप से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। कई स्थानों पर तो पारा ४६ डिग्री के भी पार हो गया है। मानों सडक़ पर आग लगी हुई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी लू से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, करौली, टोंक, नागौर, जोधपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, पाली, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में तेज हवा चलने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हीट वेव यानि लू का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में भी भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। राजस्थान में गर्मी अपने चरम पर है। प्...