4 घंटे चली जनसुनवाई में 80 से अधिक प्रकरणों में सुनवाई कर कार्यवाही करने के निर्देश
अभिनव न्यूज बीकानेर। राजस्थान केशकला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई त्रिस्तरीय जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को राहत प्रदान करना है। जिला परिषद सभागार में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, उपखंड और जिला स्तर पर आयोजित की जा रही जनसुनवाईयों से लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो रहा है। आमजन की समस्याओं को दूर करने में जनप्रतिनिधिगण का भी सक्रिय सहयोग रहेगा।जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि विभिन्न विभागों में अपनी शिकायत लेकर आने वाले परिवादी का नाम डिस्क्लोज ना हों। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता का नाम जाहिर होने पर उसकी सुरक्षा को खतरा रहता है इसके मद्देनजर सभी विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रहे। यदि नाम का खुलासा पाया गया तो संबंधित सक्षम अधिकारी की ...