ब्रह्मलीन स्वामी श्री सोमेश्वरानंद जी वैदिक संस्कृति के पोषक व संरक्षक थे:-राजगुरु स्वामी विशोकानंद भारती महाराज
अभिनव न्यूज बीकानेर।ब्रह्मलीन स्वामी श्री सोमेश्वरानंद भारती जी महाराज के तीसवें निर्वाण दिवस पर प्रातः 7:00 बजे स्वामी विशोकानंद भारती जी ने गुरु पादुका का पूजन किया । नरेश पुरोहित मंडली द्वारा सुंदरकांड का पाठ हुआ ।पांच दिवसीय चल रहे निर्वाण महोत्सव का मुख्य समारोह का प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें निर्वाणपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु बीकानेर स्वामी श्री विशोकानंद भारती जी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन स्वामी श्री सोमेश्वरानंद भारती जी महाराज के महान योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें गौ भक्त वैदिक संस्कृति के पोषक रक्षक 65और प्रतिपादित करते हुए भाव पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की।धनीनाथ गिरी मठ, पंच मंदिर के प्रांगण में संतों के प्रवचन के कार्यक्रम में स्वामी भागवत भारती ने अपने गुरुदेव स्वामी श्री सोमेश्वरानंद जी के स्मरण सुनाते हुए कहां की उनके साथ रहना मेरे जीवन का सौभाग्य था। वह ज...