उदयपुर में दो दिवसीय बाल साहित्यकार सम्मेलन
अभिनव न्यूज बीकानेर।उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर एवं सलिला संस्था सलुम्बर की ओर से राजस्थान कृषि महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर के सभागार में दो दिवसीय बाल साहित्यकार सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि उदयपुर के पूर्व सांसद, श्री रघुवीर सिंह मीणा ने ऐसे आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया और आधुनिक युग की चुनौतियों का समाधान करने वाला साहित्य रचने का आह्वान किया। उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने सम्बोधित करते हुए संस्कारित जीवन में बाल साहित्य की भुमिका को स्पष्ट किया। आपने साहित्यकारों से हिन्दी के विकास हेतु सतत् लेखन कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. विमला ...