शिक्षा कार्मिकों को बड़ी राहत, एसीपी प्रकरण अधिकतम 33 दिन में होंगे निस्तारित
अभिनव न्यूज, बीकानेर। शिक्षा विभाग में प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर संचालित डिपार्टमेंटल सर्विसेज माड्यूल में आमूल चूल परिवर्तन कर दिए गए हैं। अब एसीपी प्रकरण निर्धारित अवधि में निस्तारित हो सकेंगे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
वर्तमान में इन प्रकरणों के निस्तारण में काफी समय लग जाता था। कई प्रकरण तो बाद में आने के बाद भी पहले निस्तारित हो जाते थे, तो कई पहले आने के बाद भी बकाया रह जाते थे। अब विभाग ने इनकी निस्तारण की समय सारिणी तय कर दी है, जो अधिकतम 33 दिन होगी। इस अवधि में या तो प्रकरण स्वीकृत हो जाएंगे या फिर उनकी कमियां दूर करने के लिए वापस रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अर्थात जो प्रकरण पहले आएंगे, उनका निपटारा पहले फर्स्ट कम फर्स्ट आउट के आधार पर क...