बारिश से तरबतर हुआ राजस्थान, IMD ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट
अभिनव न्यूज, जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि मंगलवार, 27 जून को राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार पाली के सोजत में सबसे ज्यादा 10 सेमी बारिश हुई. वहीं, टोंक के मालपुरा में 9 सेमी बारिश हुई. इसके बाद झुंझुनूं के चिड़ावा में 8 सेमी बारिश हुई.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में मानसून लाइन उदयपुर, अजमेर, सीकर से गुजर रही है। रविवार को दक्षिण पूर्वी राजस्थान से प्रदेश में प्रवेश कर गया। अगले चार दिन तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बना है। इससे पूर्वी राजस्थान में भारी, अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनु...