
राजस्थान के इन दो जिलों में तेज सर्दी के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। पश्चिमी विक्षोम के असर राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई। बारिश और ठंडी हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई। वहीं तेज सर्दी को देखते हुए जयपुर में एक दिन, चित्तौड़गढ़ में दो दिन और करौली जिले में एक दिन स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।
16 जनवरी अवकाश घोषित
शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए जयपुर जिले में स्कूलों में 16 जनवरी का अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर बताया कि जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक समस्त स्कूलों में विद्यार्थियों का 16 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय प्रात: 10 बजे से 3 तक रहेगा।
दो दिन का अवकाश घोषित
चित्तौड़गढ़ में शीतलहर और बारिश की संभावना को देखते जिला कलक्टर आलोक रंजन ने ज...