राजस्थान उपचुनाव में परिवारवाद हावी: भाजपा और कांग्रेस ने इन चेहरों पर लगाया दांव
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान विधानसभा उपचुनावों में इस बार परिवारवाद का मुद्दा फिर से उभर आया है। भाजपा, जो अक्सर परिवारवाद का विरोध करती आई है, और कांग्रेस, जो इससे अक्सर घिरी रहती है, दोनों ही पार्टियों ने सात में से पाँच सीटों पर वंशवादी चेहरों पर दांव खेला है। राजस्थान की इन सात सीटों में से भाजपा ने दो और कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों को उनके पारिवारिक प्रभाव के आधार पर मैदान में उतारा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने भी खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल की पत्नी को टिकट दिया है।
कांग्रेस ने तीन सीटों पर परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए झुंझुनू से बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला, रामगढ़ से दिवंगत जुबेर खान के बेटे आर्यन जुबेर खान और खींवसर से सवाई सिंह की पत्नी रतन चौधरी को टिकट दिया है। इसके अलावा, भाजपा ने दौसा से कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के भ...