
तीन गोल्ड मेडल जीतकर 93 वर्षीय पानी देवी पहुंची बीकानेर, शहर वासियों ने किया स्वागत
अभिनव न्यूज, बीकानेर। बेंगलुरु में 4 मार्च से 9 मार्च तक आयोजित हुई 45वीं मास्टर एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में बीकानेर के नोखा निवासी 93 वर्षीय पानी देवी तीन गोल्ड में मेडल जीतकर पूरे देशभर में बीकानेर का नाम रोशन कर किया है। जिसके बाद पानी देवी का इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली एशियाई मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयन हो गया है। पानी देवी के बीकानेर पहुंचे पर शहर वासियों ने शनिवार सुबह 10.30 बजे कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल पर उनका भव्य स्वागत किया। बता दे की पानी देवी गोदारा ने इससे पहले भी स्टेट ओर नेशनल चैंपियनशिप में 6 गोल्ड मेडल जीत चुकी है। अबतक पानी देवी कुल 9 मेडल जीत चुकी है, उनका कहना है कि उनकी इच्छा इंडोनेशिया में होने वाली चैंपियनशिप में भारत प्रतिनिधत्व कर मेडल जीतने की है।
...