
ATM को हैक कर बैंक को लगाया लाखों का चूना
अभिनव न्यूज, श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने करीब 10 माह पहले रेलवे स्टेशन के बाहर एसबीआई के एटीएम को हैक कर बैंक को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले गिरोह के एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जबकि मामले में वांछित मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पकड़ा गया आरोपी पुलिस थाना किशनगढ़ बास का निवासी है जिसे अरेस्ट कर सूरतगढ़ लाया गया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सिटी थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने मंगलवार शाम को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसबीआई बैंक के तत्कालीन बैंक मैनेजर ललित कुमार पुत्र हरिशंकर मौर्य ने इस संबंध में 8 अगस्त 2022 को अज्ञात जनों के खिलाफ दर्ज करवाई FIR में बताया था कि रेलवे स्टेशन के निकट सुभाष चौक पर बैंक के एटीएम से दो युवक छेड़खानी कर उसे हैक करते हुए बैंक के साथ ₹3,05,000 ठगी कर ले गए। पुल...