राजस्थान इन 13 जिलों में एंट्री मारेगा मानसून, मौसम विभाग ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। मानसून तेज गति से पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। मानसून सात जिले कवर कर चुका है। इनमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, झालावाड़, बारां व कोटा शामिल हैं। इन जिलों में बारिश का दौर जारी है।
वहीं, मानसून आने से पहले पूर्वी राजस्थान के अन्य जिलों में भी भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश धौलपुर में 80 मिमी रेकॉर्ड की गई। भरतपुर में 65 मिमी, बाड़मेर में 32.5 और चित्तौड़गढ़ में 27.8 मिमी बारिश हुई।
मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले चार दिन में मानसून पूरे पूर्वी राजस्थान को कवर करेगा। राजधानी जयपुर में मानसून 28 जून तक आने की संभावना है।
...