केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, LPG के आयात पर अब नहीं लगेगा एग्री सेस
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। केंद्र सरकार ने घरेलु एलपीजी गैस आयात को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एलपीजी के आयात शुल्क में कटौती की है. साथ ही इसपर लगने वाला एग्री सेस और इंफ्रा सेस को 15 फीसदी से घटाकर शुन्य कर दिया है. यह फैसला 1 सितंबर यानी आज से ही प्रभावी हो गया है. इनके आयात पर जुलाई में एग्री सेस लगाया गया था. वित्त मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सरकार के इस फैसले से पहले प्राइवेट कंपनियों को LPG के आयात पर 15 फीसदी का इंपोर्ट ड्यूटी देना पड़ता था और 15 फीसदी एग्री और इंफ्रा सेस चुकाना होता था, लेकिन अब इस कटौती के बाद आयात लागत में कमी आएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक LPG, लिक्विफाइड प्रोपेन और लिक्विफाइड ब्यूटेन को आज से ही एग्री सेस से पूरी तरह से मुक्त कर दिया गया है.
(adsbygoogle = window.a...