नेत्रदान का संकल्प:आंखों पर पट्टी बांध नेत्रहीनों का दर्द जाना 200 लोगों ने लिया नेत्रदान का संकल्प
अभिनव न्यूज।जोधपुर: नेत्रहीन का दर्द क्या होता है?...इसका अहसास करवाने के लिए लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान ने विश्व दृष्टि दिवस पर लोगों की आंखों पर पट्टी बंधवाई। जब लोगों को आंखों की रोशनी नहीं होने का अहसास हुआ तो उन्होंने नेत्रदान करने का संकल्प लिया और 200 लोगों ने फॉर्म भर दिए। संस्थान के अध्यक्ष रजत गौड़ व नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष अरविंद चौहान के नेतृत्व में नेत्रदान का संकल्प लिया।
सचिव रवि तिवाड़ी ने कहा कि हमारी मौत के बाद भी किसी जरूरतमंद को हमारे अंगों से जीवन मिलता है तो राख होने से पहले इससे अच्छा कार्य मनुष्य जीवन में कोई नहीं है। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अरविंद चौहान ने कहा कि अपनी आंखों को ठीक रखने के लिए अपने खानपान, दिनचर्या में बदलाव, खुद का काम खुद करने की आदत डालनी होगी। इस अवसर पर सुमेरराम कच्छवाह, डॉ. नरेश कुमार, राजाराम तिवाड़ी, ओमप्रकाश, सोहन पटेल आदि मौजूद...