राजस्थान के गांव-गांव में खुलेंगी इंदिरा रसोई:जयपुर के 84 गांवों में 92 जगह शुरू होगी सुविधा, जनसंख्या के हिसाब से चलेंगी
अभिनव न्यूजजयपुर: 'कोई भूखा न सोए' के मिशन को शुरू करते हुए गहलोत सरकार ने राजस्थान में इंदिरा रसोई की शुरुआत की थी। इसमें आमजन को 8 रुपए में बैठाकर खाना खिलाने की व्यवस्था है। इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अब सरकार ने प्रदेश के शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण कस्बों में भी इसकी शुरुआत करने का निर्णय किया है। राज्य के सभी 33 जिलों के एक हजार गांवों में ये रसोई शुरू की जाएंगी। रसोई का संचालन गांव या कस्बे की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए होगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
3 मार्च को ऑर्डर निकाला
सरकार की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के तहत राज्य के कुल 901 कस्बों में नई रसोई खोली जाएंगी। इसमें 5 से 10 हजार की जनसंख्या वाले कस्बे में एक, 10 से 20 हजार की जनसंख्या वाले कस्बे में 2 और 20 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले कस्बे में 3 रसोई खोली जाएगी। इस तरह प...