फर्जी सब इंस्पेक्टर के घर पर पुलिस ने मारा छापा, वर्दी समेत 7 लाख रुपए नगदी बरामद
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। जयपुर शहर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर के घर पर छापे मार करवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार रात को फर्जी सब इंस्पेक्टर के घर पर सर्च के दौरान पुलिस की वर्दी और 7 लाख रुपये नगदी समेत आरपीए की ओर से आयोजित आंतरिक परीक्षा के प्रश्न पत्र बरामद हुए हैं। फर्जी एसआई किराये के मकान में रह रही थी। आरोपी महिला फर्जी एसआई बनकर आरपीए में घूमती थी और ट्रेनी पुलिसकर्मियों पर धौंस जमाने लगी तो उसकी पोल खुल गई।इसके बाद शास्त्री नगर थाने में फर्जी ट्रेनिंग एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त करके फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग लेने वाली मूली उर्फ मोना के घर पर सर्च किया।
फर्जी सब इंस्पेक्टर मूली उर्फ मोना राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रही थी। वर्दी पहनकर राजस्थान पुलिस अक...