हाथरस कांड का सबूत छिपाने के लिए बाबा के सेवकों ने किया गंदा काम, अब तक 121 की मौत
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में हुई भगदड़ मामले में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग घायल हैं. इस बीच इस हादसे को लेकर अब ऐसी जानकारी सामने आई है जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. बाबा के सेवादारों ने हादसे के सबूतों को छिपाने के लिए ये गंदा काम किया. सेवादारों ने सत्संग में आए लोगों की चप्पलें तक फेंक दी.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर समेत अन्य अज्ञात आयोजकों और सेवादारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में दर्ज मामला कर लिया है. इसके साथ ही इन पर हादसे के सबूतों को छिपाने की धाराएं भी लगाई गई हैं. एफआईआर में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक सेवादारों ने सबूतों को छिपाने के लिए लोगों की चप्पलें तक फेंक दीं.
सेवादारों ने फेंके लोगों के सामानहाथरस मामले की एफआईआर के मुताबिक आयोजन में ढाई लाख लोग आए थे जबकि आयो...