1 दिसंबर से बंद हो जाएगा लाखों Gmail अकाउंट! Google ने जारी की चेतावनी
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। आज के ज़माने में लगभग हर शख्स के पास जीमेल अकाउंट है। कोई इसका उपयोग रेगुलर तो कोई कभी-कभी करता है। ऐसे में अगर आप भी इसे यूज करते हैं जो तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। दरअसल गूगल, दिसंबर महीने की पहली तारीख से बड़ी संख्या में इनएक्टिव जीमेल अकाउंट को हटाने की तैयारी कर रहा है। गूगल ने यह डिसीजन उन यूजर्स के लिए लिया है, जिन्होंने पिछले दो साल में अपना गूगल अकाउंट का यूज ही नहीं किया है। गूगल उन एकाउंट्स को हटाएगा जिनमें ईमेल, ड्राइव फाइल्स, तस्वीर और कॉन्टेक्ट्स जैसी डेटा हैं। गूगल ने हाल में एक चेतवानी जारी करते हुए सभी जीमेल यूजर्स के लिए एक समय सीमा जारी की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि खाते अगले महीने हटाए जा सकते हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इस वजह से लिया गया फैसलाअगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि गूगल ने ऐसा निर्णय...