CM गहलोत के करीबी मंत्री रामलाल जाट पर ग्रेनाइट की खदान हड़पने का आरोप, केस दर्ज
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) के करीबी मंत्री रामलाल जाट (ramlal jat) और उनके करीबियों पर डरा धमकाककर बिना कीमत दिए ग्रेनाइट की खदान हड़पने का आरोप है. यही नहीं, उन पर खदान से मशीन चुराने के भी आरोप लगे हैं. ये सभी आरोप राजसमंद के माइनिंग व्यवसायी परमेश्वर जोशी ने लगाए हैं. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मंत्री रामलाल जाट और उनके करीबियों पर केस भी दर्ज कर लिया है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
राजसमंद के माइनिंग व्यवसायी परमेश्वर जोशी का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2014 में ग्रेनाइट की खान लीज पर ली थी. वहां पर मंत्री जाट के करीबियों ने अवैध रूप से खनन करना शुरू कर दिया और फिर साझेदारी का दबाव बनाया. जब उन्होंने अवैध माइनिंग करने वालों से बात की तो राजस्व मंत्री रामलाल जाट का नाम लेकर उन्हें धमकाया गया.
...