
किसानों पर 10.58 करोड़ का ऋण बकाया, ब्याज मुक्त कर्ज चुकाने का आखिरी मौका, 30 जून अंतिम तारीख, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश में खरीफ सीजन में सहकारी बैंकों से ब्याज मुक्त कर्ज लेकर समय पर नहीं चुकाने वाले सैकड़ों किसान डिफाल्टर घोषित हो जाएंगे। किसानों को डिफाल्टर होने से बचाने के लिए बकाया ऋण राशि जमा करवाने के लिए अब 30 जून तक का मौका दिया गया है। प्रदेश में किसानों पर 635.02 करोड़ का फसली ऋण बकाया है। वहीं, चित्तौडग़ढ़ जिले में 3377 किसानों में 10.58 करोड़ रुपए का फसली ऋण बकाया चल रहा है।
राज्य में 1 लाख 94 हजार 872 किसान 31 मार्च तक खरीफ सीजन का बकाया ऋण नहीं चुका पाए थे। इससे ये किसान नए ब्याज मुक्त ऋण के लिए डिफाल्टर हो गए। अब तिथि बढऩे से ये किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। उन्हें अब ब्याज व दंडनीय ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
बाड़मेर के सबसे ज्यादा व बूंदी के किसान सबसे कम कर्जदार
ऋण लेकर समय पर नहीं चुकाने वाले डिफाल्टर किसानों की सबसे ज्यादा संया में पहला,...