CBSE Board Exam 2025: 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरु, यहां जानें सभी जरूरी डिटेल
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज यानी 18 सितंबर को कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोलेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर दिए गए परीक्षा संगम लिंक के जरिए की जा सकती है। बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन जमा करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है। हालांकि, जो छात्र निर्धारित समय सीमा के भीतर डेटा जमा करने में विफल रहते हैं, वे 16 से 18 अक्टूबर के बीच विलंब शुल्क का भुगतान करके रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 24 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन विंडो पूरी तरह से बंद हो जाएगी।
आगामी शैक्षणिक वर्ष की तैयारी के लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों को कक्षा 9 और 11 के लिए पंजीकरण डेटा जमा करने का निर्देश दिया है ताकि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित की जा सकें।
बोर्ड ने स्कूलों को छात्रों के डेटा को तथ्यात्मक रूप ...