पुष्करणा स्टेडियम मेंफुटबॉल समर कैंप का समापन
अभिनव न्यूज, बीकानेर। मास्टर मंगलचंद खरखोदिया फाउंडेशन एवं मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 15 दिवसीय फ़ुटबाल समर कैंप का बुधवार को समापन स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में हुआ। आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जेठानंद व्यास( विधायक पश्चिम), मगन सिंह राजवी(पूर्व भारतीय कप्तान) ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राकेश रावत, गोपाल बाणिया थे। समिति के भरत पुरोहित ने बताया कि 15 दिन चलने वाले इस कैम्प में बच्चों को नियमित रूप से फुटबॉल का अभ्यास कराया जाता था एवं प्रतिदिन एक गेस्ट (पूर्व खिलाड़ी) को बुलाकर बच्चों का मार्गदर्शन किया जाता था। क्लब के डॉक्टर नंदकिशोर पुरोहित (द फोरकास्ट हाउस) ने बताया कि अभ्यास के बाद में बच्चों को लगातार 15 दिन रिफ्रेशमेंट भी दिया जाता रहा।
समिति के कैलाश खरखोदिया ने बताया कि कैंप में 100 से ज्यादा बालक एवं 20 से ज्या...