
नाबालिग को उठा ले जाकर की मारपीट , मुकदमा दर्ज
अभिनव न्यूज, बीकानेर। नाबालिग को उठा ले जाकर मारपीट करने का मामला शहर के नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में नत्थूसर बास निवासी देवकिशन गहलोत ने स्वरुप प्रजापत, बजरंग बिश्नोई, पवन बिश्नोई, प्रवीण बिश्नोई, विष्णु, लक्की व दो तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 18 मार्च को धानु महाराज की बगेची की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके नाबालिग पुत्र जो सामान लेने के लिये जा रहा था, को रोककर अवैध रूप से पैसों की मांग की तथा जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गये और मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
...