नूंह साम्प्रदायिक हिंसा : राजस्थान पुलिस भी करेगी ना’पाक’ कनेक्शन की जांच, अलवर साइबर थाने को दिए आदेश
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। हरियाणा के साथ ही अब राजस्थान पुलिस भी नूंह हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच करेगी। इस बावत अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने रविवार को साइबर थाना को आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो की सत्यता की जांच जाएगी। इसके लिए संबंधित सोशल मीडिया कंपनियों के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। हालांकि, हिंसा संबंधित वीडियो पोस्ट करने वाले युवक के शनिवार दोपहर ही अधिकांश सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जानकारी के अनुसार, वीडियो पोस्ट करने संबंधित हरियाणा पुलिस व राजस्थान पुलिस की अब तक की जांच में पाकिस्तानी यूट्यूबर जीशान मुश्ताक के बारे में पता चला है। उसने भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया। उसने अहसान मेवाती पाकिस्तानी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बना रखा...