कुछ घरेलू नुस्खे आजमाएं
अपने नाखूनों को सुंदर बनाएं
आमतौर हम जब हम अपने शरीर के सौन्दर्य के लिए कुछ करते हैं तो ज्यादातर अपने चेहरे, बाल और त्वचा को ही सुंदर बनाने के प्रयास करते हैं। आपके शरीर की सुन्दरता में आपके नाखूनों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। आइए, आज हम आपको बताते हैं आपके नाखूनों को सुन्दर और आकर्षक बनाने के कुछ सरल से घरेलू उपाय।
नीम्बू के उपयोग से चमकेंगे नाखून
जी हां, नाखून भद्दे और कमजोर हों तो रूई के फाहे से नाखूनों पर नीम्बू का रस कुछ दिनों तक नियमित लगाएं। नीम्बू का रस लगाकर कुछ देर बाद हाथ धो लें। नाखूनों के सुन्दर बनने के बाद भी सप्ताह में एक बार नीम्बू हमेशा लगाएं, इससे नाखूनों में मजबूती और कुदरती चमक बनी रहेगी।
जैतून का तेल भी निखारता है नाखून
हर रोज जैतून के गुनगुने तेल की मालिश करने से आपके सुन्दर बनेंगे। अगर नाखून कमजोर है तो पुष्ट होंगे। यदि आप चाहते हैं कि आपके नाखून कोमल बने तो तेल लगाने से प...