CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी: देश भर के 16 रीजन में छठें स्थान पर रहा अजमेर, 96.01 प्रतिशत रहा रिजल्ट
अभिनव न्यूज
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का 12वीं का रिजल्ट 92.71% रहा, लेकिन अजमेर रीजन(राजस्थान और गुजरात) ने नेशनल एवरेज से ज्यादा रिजल्ट दिया है। अजमेर का रिजल्ट 96.01% रहा। देश भर के 16 रीजन में अजमेर का छठा स्थान है।
डिजीलॉकर पर रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट हो चुका है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट results.gov.in पर भी जारी हुए हैं, लेकिन ज्यादा ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई है।
12वीं रिजल्ट के हाईलाइट्स (देश भर का)
लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट 3.29% ज्यादा रहा।33 हजार छात्रों ने 95% से ज्यादा नंबर हासिल किए।1.32 लाख स्टूडेंट्स ने 90% से ज्यादा नंबर हासिल किए।त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां 98.83% छात्र पास हुए।प्रयागराज का रिजल्ट सबसे खराब रहा। यहां 83.71% छात्र पास हुए...