मूसलाधार बारिश को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, राजस्थान के इन जिलों में तूफानी हवाओं के साथ बरसेंगे मेघ
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में चार दिन मानसून सुस्त रहा, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अब आने वाले चार दिनों में फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। पिछले 24 घंटे में ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश का दौर चला लेकिन जालोर, सीकर, धौलपुर, करौली में जमकर बरसात हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। ऐसे में आगामी दिनों में राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। सोमवार को राज्य के कुछ जिलों में बारिश का दौर चला। माउंट आबू में 60 मिमी बारिश हुई। धौलपुर में सोमवार को बारिश के दौरान गुजरते वाहन।
इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
आइएमडी के मुताबिक राजस्थान में 17-18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना...