अमेरिकन बैंक के अध्यक्ष ओझा से मोट्यार परिषद के युवाओं ने की मुलाकात
अभिनव न्यूज, बीकानेर। ड्युश बैंक ऑफ अमेरिका के प्रेसिडेंट, बीकानेर के मूल निवासी पंकज ओझा अभी अमेरिका से बीकानेर प्रवास कर रहे हैं, गौरतलब है कि पंकज ओझा को अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा के साथ अपनी मातृभाषा राजस्थानी से खूब लगाव है एवं राजस्थानी भाषा की मान्यता एवं प्रदेश की राजभाषा बनाने के लिए उन्होंने हमेशा प्रयास किये हैं। आज राजस्थानी मोट्यार परिषद के कार्यकताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर पंकज ओझा से उनके गंगाशहर निवास पर मुलाकात की। पंकज ने विश्वास दिलाया की वे राजस्थानी भाषा की मान्यता, राजभाषा, संवर्धन एवं विकास के इस आन्दोलन के लिए मैं हमेशा तन-मन-धन से आप सभी के साथ हूं।
बीकानेर एवं राजस्थानी भाषा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। मोट्यार परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थानी भाषा को मान्यता एवं प्रदेश की राजभाषा बनाने, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में स्थाई विभाग खुलवाने, विभिन...