जिले के 411 राजस्व परिसरों में होगा पौधारोपण पहली बार ‘मियावाकी तकनीक’ से लगेंगे पौधे
संभागीय आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा
बीकानेर। राजस्व वन महोत्सव के तहत जिले के 411 राजस्व परिसरों में पौधारोपण किया जाएगा। इसकी शुरूआत संभागीय आयुक्त कार्यालय से होगी। जहां ‘मियावाकी तकनीक’ से पौधे लगाए जाएंगे।संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन ने सोमवार को राजस्व वन महोत्सव की पूर्व तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महोत्सव के तहत 8 अगस्त तक जिला कलक्टर कार्यालय से लेकर उपखण्ड
अधिकारी, गिरदावर और पटवार कार्यालयों तक पौधारोपण होगा। संभाग में पहली बार सरकारी स्तर पर जापान की मियावाकी तकनीक से पौधारोपण किया जाएगा। इस दौरान संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में जाल, करंज, रोहीड़ा, शीशम, नीम और अमरूद्ध सहित 20 प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे।संभागीय आयुक्त ने मियावाकी तकनीक से पौधारोपण से पूर्व संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्द...