ट्रेन टिकिट के फर्जीवाड़े पर लगेगा अंकुश: एचएचटी मशीन से रिजर्वेशन चेक करेंगे टीटीई, ट्रेनों में डिजिटल टिकट चेकिंग
अभिनव न्यूज
अब जोधपुर के टीटीई भी हाईटेक होंगे। उनके हाथों में कागज वाला रिजर्वेशन चार्ट हटा कर टेब थमाया जाएगा, जिससे रिजर्वेशन चार्ट ऑनलाइन नजर आए। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और ट्रेन की बोगियों पर लगने वाले रिजर्वेशन चार्ट को खत्म करने के बाद टीटीई के पास से भी रेलवे की चार्ट हटाने की पूरी तैयारी रेलवे ने कर ली है।
ट्रेन में भुगतान भी ऑनलाइनमंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे में कार्यरत ऑन ड्यूटी रनिंग टीटीई को एच एच टी मशीन दी जाएगी। इस पर वह ट्रेन में रिजर्वेशन चेक करेंगे। ऑनलाइन भुगतान लेने के लिए भी इस मशीन में क्यू आर कोड उपलब्ध होगा। हालांकि इसके लिए उन्हें पीओएस मशीन पहले ही दी जा चुकी है।
कम्प्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सिस्टम से सर्वर के जरिए जुड़ावएच एच टी मशीन कम्प्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सिस्टम से सर्वर के जरिए जुड़ा होगा, जिससे टीटीई च...