राजस्थान में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट…
चार बांध ओवर-फ्लो, बीसलपुर डैम में आया 20 दिन का पानी
अभिनव न्यूज |राजस्थान में जुलाई महीने में ही बांध-तालाब छलकने लगे हैं। कोटा बैराज, कालीसिंध, भीमसागर, गुढा डैम को जलस्तर बढ़ने पर गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। इधर, जयपुर सहित 5 जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर डैम में पिछले 24 घंटे के दौरान 40 सेमी. तक पानी आया।
मौसम केन्द्र जयपुर और जल संसाधन विभाग के मुताबक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात टोंक के बीसलपुर बांध पर 172MM दर्ज हुई। टोंक के अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और नागौर में भी अच्छी बारिश हुई। इन जिलों के कई एरिया में 60MM से ज्यादा बरसात हुई।
इधर, पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, बूंदी में अच्छी बारिश के बाद बांध, तालाब और नदियां ओवरफ्लो होकर बहने लगी। भीमसागर के 3 गेट खोलकर 8248 क्यूसेक, कालीसिंध के 4 ...